चास : डाक सेवा दल की ओर से 501 डाक बम का जत्था रविवार को बाबा नगरी देवघर के लिए रवाना किया गया. समिति की ओर से प्रत्येक डाक बम से मात्र 51 रुपया लिया गया है. इन्हें ड्रेस, बस, सुल्तान गंज में ठहरने की व्यवस्था व चिकित्सा की सुविधा दी जायेगी.
कांवरियों की सेवा के लिए 145 सेवा दल सदस्य भी साथ में गये हैं. निकली शोभा यात्रा : चास स्थित बूढ़ा बाबा शिव मंदिर प्रांगण से आकर्षक झांकी के साथ भव्य शोभा यात्रा निकली और राम मंदिर में पूजा करने के बाद श्रद्धालुओं ने प्रस्थान किया. बूढ़ा बाबा शिव मंदिर में आयोजित समारोह में मंदिर के मुख्य पुजारी ने हरी झंडी दिखा कर इन्हें विदा किया.
शोभा यात्रा में डाक बम के साथ चास–बोकारो के दर्जनों श्रद्धालु भी शामिल हुए. शोभा यात्रा में एक ट्रेलर पर पटना से आये अजय गायक भजन गाते चल रहे थे. इस पर श्रद्धालु झूम उठे. जगह–जगह शोभा यात्रा का स्वागत किया गया. शिव परिवार, श्रीराम परिवार व श्री राधा कृष्ण की झांकी आकर्षण का केंद्र था.
अगले वर्ष सिर्फ 11 रुपये में : झारखंड युवा शक्ति के केंद्रीय अध्यक्ष भोलू पासवान ने कहा कि अगले वर्ष सब कुछ ठीकठाक रहा तो सिर्फ 11 रुपये में श्रद्धालुओं को बाबा नगरी भेजा जायेगा.
ये थे मौजूद : अनिल राय, राज किशोर पोद्दार, बाबू सिन्हा, सुजीत सिन्हा, लाली सरदार, टुनटुन मिश्र, सचिन दूबे, संजीत, दीनू यादव, इशु राज, गुड्डू भदानी, गौतम डिसूजा, गोल्डन राउत, दीपू अग्रवाल, मुन्ना वर्णवाल, लक्ष्मी यादव, मगरू, विजय, चंदन, मनोज, मिकी, अशोक शर्मा आदि.