बोकारो : झारखंड खेल प्राधिकरण के निदेशक की होने वाली नियुक्ति के लिए साक्षात्कार में शामिल अयोग्य अभ्यर्थी सुरेश हरमिलापी को कला, संस्कृति, खेलकूद व युवा कार्य विभाग द्वारा सभी नियमों को दरकिनार कर कई बार नियुक्त करने का प्रयास किया गया.
यह जानकारी बोकारो परिसदन में आयोजित प्रेस वार्ता में गिरिडीह सांसद प्रतिनिधि अनिल कुमार, धनबाद सांसद प्रतिनिधि जेके सिंह, युवा मोरचा के जिलाध्यक्ष विंदा सिंह, कार्य समिति सदस्य ललन कुमार, राष्ट्रीय खिलाड़ी आरके सिन्हा, आरके पाठक, सीवी शुक्ला ने संयुक्त रूप से दी.
संयुक्त रूप से कहा : इसके बाद भी श्री हरमिलापी प्रमाण पत्र जमा करने में असमर्थ रहे. इस मामले को झारखंड विधानसभा में भी उठाया गया. पर विभाग ने झारखंड विस को भी भ्रम में रखा. विभाग इन पर मेहरबान क्यों है.
सूचना के अधिकार के तहत श्री हरमिलापी के संदर्भ में कई जानकारी भी मांगी गयी. पर अब तक उपलब्ध नहीं कराया गया है. इस पर संज्ञान लेते हुए झारखंड राज्य सूचना आयोग ने विभाग को 25 हजार रुपया का आर्थिक दंड भी लगाया है. तीन सप्ताह का समय दिया है.
इसके बाद झारखंड सरकार को अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए अनुशंसा की जायेगी. मौके पर गौतम कुमार, चौधरी जितेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.