29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौकरी मिलेगी, तब बनने देंगे सड़क

बोकारो: संपर्क पथ के बिना बोकारो-चंद्रपुरा को जोड़ने वाला दामोदर नदी पुल कई वर्षो से बेकार पड़ा हुआ है. काफी जद्दोजहद के बाद इस पुल का संपर्क पथ बनने का कार्य शुरू हुआ, तो स्थानीय ग्रामीणों ने रविवार को विरोध कर संपर्क पथ का काम रूकवा दिया. सड़क निर्माण कार्य को सुचारू रूप से शुरू […]

बोकारो: संपर्क पथ के बिना बोकारो-चंद्रपुरा को जोड़ने वाला दामोदर नदी पुल कई वर्षो से बेकार पड़ा हुआ है. काफी जद्दोजहद के बाद इस पुल का संपर्क पथ बनने का कार्य शुरू हुआ, तो स्थानीय ग्रामीणों ने रविवार को विरोध कर संपर्क पथ का काम रूकवा दिया.

सड़क निर्माण कार्य को सुचारू रूप से शुरू कराने के लिए सिटी डीएसपी अनिल शंकर व हरला थानेदार राजेश प्रसाद रजक ने स्थानीय ग्रामीणों से रविवार को वास्तेजी गांव में स्थानीय ग्रामीणों के साथ वार्ता की. ग्रामीणों का कहना है की सड़क निर्माण होने से उनकी काफी जमीन सड़क में चली जायेगी.

इसके एवज में उन्हें मुआवजा व बीएसएल मे नौकरी देना होगा. गांव को पंचायत या नगरपालिका का दर्जा देना होगा. इसके बाद ही पुल पर संपर्क पथ बनने दिया जायेगा. सिटी डीएसपी व थानेदार के लाख प्रयास के बाद भी ग्रामीण नहीं माने. गौरतलब है कि दामोदर पुल के पास हरला थाना क्षेत्र में जिस जमीन पर उक्त पथ का निर्माण होना है. वह बोकारो इस्पात संयंत्र का विस्थापित गांव है.

संपर्क पथ का ठेका का काम कुछ समय पूर्व चालू हुआ था. पथ निर्माण का कार्य प्रारंभ होते ही स्थानीय भतुआ गांव के लोगों ने उसे रूकवा दिया. स्थानीय पुलिस के प्रयास से तीन बार काम चालू करवाया गया, लेकिन बार-बार ग्रामीण सड़क का काम रोक दे रहे है. पुल पर संपर्क पथ बन जाने से बोकारो-चंद्रपुरा के बीच की दूरी लगभग 15 किलोमीटर कम हो जायेगी और राष्ट्रीय उच्च पथ पर वाहनों की भीड़-भाड़ कम हो जायेगी. इसका फायदा बोकारो, चंद्रपुरा व दुग्दा के लाखों लोगों को मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें