27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2.77 लाख शिशुओं को मिली पल्स पोलियो की खुराक

बोकारो: पल्स पोलियो अभियान के दूसरे राउंड की शुरुआत रविवार को चास स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से की गयी. उद्घाटन जिप अध्यक्ष मिहिर सिंह ने एक शिशु को दवा देकर किया. मौके पर सीएस डॉ एसबीपी सिंह, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एनपी सिंह, डीपीएम रवि शंकर, डीडीएम कुमारी कंचन, डॉ एके माझी, डॉ सेलिना टुडू, […]

बोकारो: पल्स पोलियो अभियान के दूसरे राउंड की शुरुआत रविवार को चास स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से की गयी. उद्घाटन जिप अध्यक्ष मिहिर सिंह ने एक शिशु को दवा देकर किया. मौके पर सीएस डॉ एसबीपी सिंह, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एनपी सिंह, डीपीएम रवि शंकर, डीडीएम कुमारी कंचन, डॉ एके माझी, डॉ सेलिना टुडू, डॉ मीता सिन्हा, डॉ विद्या रानी, डॉ रोमा, डॉ शिल्पी, ममता साह, मालती पुष्पा सहित अन्य मौजूद थे.

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार को बोकारो के नौ प्रखंड बीएससिटी, चास, चंदनकियारी, बेरमो, पेटरवार, गोमिया, कसमार, नावाडीह, जरीडीह के अंतर्गत रहने वाले तीन लाख 54 हजार 868 शिशुओं को खुराक देने का लक्ष्य रखा गया था. प्रथम दिन 1976 बूथों पर (शहर में 204 बूथ व ग्रामीण क्षेत्र में 1772 बूथ) दो लाख 77 हजार 988 शिशुओं को पल्स पोलियो की खुराक दी गयी. बूथ पर तैनात वैक्सीनेटर ने शिशुओं को खुराक पिलायी. जबकि निगरानी के लिए सुपरवाइजरों चक्कर लगाते रहे. तीन दिवसीय पल्स पोलिया अभियान के दूसरे व तीसरे दिन सोमवार व मंगलवार को जिले में डोर टू डोर जाकर बच्चों को लाभ दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें