बोकारो: बोकारो इस्पात प्रबंधन शहर की बिजली व्यवस्था को दुरूस्त करने में जुटा हुआ है. आने वाले समय में बोकारो में बिजली नहीं कटेगी. 132 केवी को अप-टु-डेट किया जा रहा है.
यहां एक नया ट्रांसफारमर लगाया गया है. 132 केवी को 220 केवी में बदलने का प्रयास चल रहा है. 250-250 का दो नया पावर प्लांट खोलने की योजना है. 132 केवी में 10 एमवीए क्षमता के टी-2 ट्रांसफारमर के स्थान पर 15 एमवीए का एक नया ट्रांसफारमर लगाया गया है. इसके लगने से विद्युत व्यवस्था सुदृढ हुई है. नया ब्वायलर लगाने की योजना बन रही है.