16 बोक 28 – स्वांग के प्रशासनिक भवन पर धरना संवाददाता, गोमियासीसीएल कथारा एरिया की स्वांग कोलियरी के प्रशासनिक भवन के समक्ष सोमवार को विस्थापित बेरोजगार संघर्ष मोरचा गोमिया ने 11 सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया. धरना स्थल पर ईश्वर पांडेय की अध्यक्षता में सभा हुई. वक्ताओं ने कहा कि स्वांग-पिपराडीह कोलियरी के विस्थापितों की समस्याओं पर सीसीएल गंभीर नहीं है. विस्थापितों को सम्मान के साथ हक नहीं मिला तो वे अब चुप नहीं बैठेंगे. परियोजना में हमारी जमीन गयी है, हमें विस्थापन का लाभ मिलना चाहिए. सभा के बाद प्रतिनिधिमंडल ने पीओ को मांग पत्र सौंपा और समस्याओं के समाधान की मांग की. धरना में अवधेश प्रसाद, शंकर पासवान, राजेश शर्मा, मित्रजीत यादव, गणेश यादव, धीरन प्रसाद, निरजंन देव वर्मन, चंदू गंझू, आशीष स्वर्णकार, राजेंद्र रजक, राजकुमार स्वर्णकार, यमुना चौहान, विनोद राम, पंकज निषाद, विजय स्वर्णकार, अनिल राम, आदित्य पांडेय, मुन्ना रविदास, हरिहर प्रजापति, अजय जायसवाल, रोहित यादव आदि शामिल थे. संचालन निरंजन देव वर्मन ने किया. क्या है मोरचा की मांगें : स्वांग लोकल सेल में अवैध वसूली बंद कराया जाये, विस्थापितों की जमीन का सत्यापन कराकर नियोजन का लाभ देने, बंद पड़ी करमटिया व पिपराडीह खदान खोला जाये, विस्थापन व स्थानीय बेरोजगारों को ठेका में काम देने, सीएसआर के तहत गांवों में विकास को गति देने, पिपराडीह में रेलवे साइडिंग को चालू करने, सभी आठों पंचायतों में चार गाड़ी लदनी के साथ एक गाड़ी महिलाओं को दिया जाये आदि.
BREAKING NEWS
विस्थापितों को अधिकार दें : मोरचा
16 बोक 28 – स्वांग के प्रशासनिक भवन पर धरना संवाददाता, गोमियासीसीएल कथारा एरिया की स्वांग कोलियरी के प्रशासनिक भवन के समक्ष सोमवार को विस्थापित बेरोजगार संघर्ष मोरचा गोमिया ने 11 सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया. धरना स्थल पर ईश्वर पांडेय की अध्यक्षता में सभा हुई. वक्ताओं ने कहा कि स्वांग-पिपराडीह कोलियरी के विस्थापितों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement