7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो आरोपित गिरफ्तार चार बच्चे हुए बरामद

डुमरी/इसरी बाजार: इसरी बाजार के कुछ स्थानीय लोगों ने शुक्रवार को तस्करी कर बच्चों को दिल्ली ले जा रहे दो लोगों को रंगे हाथ पकड़ कर निमियाघाट पुलिस को सौंप दिया. तस्करों के साथ चार बच्चे भी बरामद कर लिये गये. इस मामले में डुमरी के अनुमंडल पदाधिकारी पवन कुमार मंडल ने निमियाघाट थाना प्रभारी […]

डुमरी/इसरी बाजार: इसरी बाजार के कुछ स्थानीय लोगों ने शुक्रवार को तस्करी कर बच्चों को दिल्ली ले जा रहे दो लोगों को रंगे हाथ पकड़ कर निमियाघाट पुलिस को सौंप दिया. तस्करों के साथ चार बच्चे भी बरामद कर लिये गये. इस मामले में डुमरी के अनुमंडल पदाधिकारी पवन कुमार मंडल ने निमियाघाट थाना प्रभारी को आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है.
ऐसे हुआ उजागर : बताया जाता है कि है कि शुक्रवार की सुबह स्टेशन रोड इसरी बाजार स्थित एक धर्मशाला में कुछ यात्री चार बच्चों को डांट रहे थे. इस दौरान वहां से गुजर रहे स्थानीय निवासी महावीर सिंह, वीरेंद्र पांडेय, विवेक कुमार आदि ने जब मामले की जानकारी लेनी चाही तो यात्री भड़क गये. मामले की तहकीकात करने पर स्थानीय लोगों को पता चला कि चारों बच्चे मधुबन के हैं और यात्री उन्हें अपने साथ दिल्ली ले जा रहे हैं. बच्चों की तस्करी का मामला देख स्थानीय लोगों ने निमियाघाट पुलिस को सूचना दी. एक घंटा से अधिक समय बीतने के बाद भी जब पुलिस मौके पर नहीं पहुंची तो स्थानीय लोगों ने डुमरी के अनुमंडलाधिकारी को दूरभाष पर मामले से अवगत करा दिया. एसडीओ की पहल पर निमियाघाट पुलिस धर्मशाला पहुंची और चारों बच्चों समेत दो लोगों को लेकर अनुमंडल कार्यालय पहुंची.

प्रथम दृष्टया मामला मानव तस्करी का : एसडीओ

इस संबंध में एसडीओ श्री मंडल ने बताया कि प्रथमदृष्टया यह मानव तस्करी का मामला लगता है. क्योंकि बच्चों से पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि पकड़े गये दोनों लोग परिजनों को तीन-तीन हजार रुपये देकर बच्चे को अपने साथ दिल्ली ले जा रहे थे. उन्होंने निमियाघाट थाना प्रभारी को बच्चों के साथ पकड़े गये दोनों लोगों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. इधर, निमियाघाट थाना प्रभारी आर के राणा ने बताया कि यह मामला पीरटांड़ का था. इसलिए चारों बच्चों के साथ पकड़े गये दोनों लोगों को पीरटांड़ पुलिस को सौंप दिया गया है.
क्या है मामला : बताया जाता है कि लक्ष्मी नगर दिल्ली निवासी आशुतोष जैन व रमेश जैन अन्य लोगों के साथ दिल्ली से तीर्थाटन के लिए मधुबन आये थे. दोनों मधुबन से चार बच्चे मिथुन तुरी, दीपक तुरी, राज कुमार तूरी व कंचन तुरी को अपने साथ लेकर दिल्ली जा रहे थे. सभी बच्चों की उम्र आठ से दस वर्ष की है. आरोप है कि इन यात्रियों ने बच्चे को अपने साथ ले जाने के लिए उनके परिजनों को तीन-तीन हजार रुपये दिया था. मधुबन से दिल्ली जाने के क्रम में बच्चों के साथ दोनों यात्री इसरी बाजार की एक धर्मशाला में रुके थे. इसी दौरान स्थानीय लोगों को इसकी भनक लगी और बच्चों की तस्करी का मामला उजागर हुआ. इधर, बच्चों को दिल्ली ले जा रहे दोनों लोगों का कहना है कि वे बच्चों को पढ़ाने के लिए दिल्ली ले जा रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें