चालू वित्तीय वर्ष में करना है 94.5 लाख टन उत्पादनसंवाददाता, बेरमोसीसीएल ढोरी प्रक्षेत्र ने चालू वित्तीय वर्ष के 11 फरवरी तक 77.45 लाख टन कोयले का उत्पादन किया है. जबकि इस अवधि तक उत्पादन लक्ष्य 79.08 लाख टन का था. यानी लक्ष्य से 1.63 लाख टन कम उत्पादन किया गया. गत वर्ष इस अवधि तक 83.77 लाख टन कोयले का उत्पादन किया गया था. इसी तरह 11 फरवरी तक कुल 80.55 लाख टन कोयले का डिस्पैच किया गया. जबकि गत वर्ष इस अवधि तक 82.19 लाख टन कोयले का डिस्पैच किया गया था. चालू वित्तीय वर्ष के 11 फरवरी तक 52.96 लाख घन मीटर टन ओबी का रिमूवल किया गया है. जबकि गत वर्ष इस अवधि तक 84.15 लाख घन मीटर टन ओबी का रिमूवल किया गया था. प्रक्षेत्र की एसडक्यूथ्री तारमी परियोजना ने लक्ष्य से ज्यादा 40.43 लाख टन, एसडीक्यूवन कल्याणी ने 16.13 लाख टन, अमलो ने 16.08 लाख टन, ढोरी ने 3.40 लाख टन तथा ढोरी खास यूजी माइंस से 45 हजार टन कोयले का उत्पादन किया गया. क्षेत्रीय प्रबंधन के अनुसार तारमी परियोजना में आउटसोर्सिंग का टेंडर रेट फाइनल नहीं होने के कारण दो बार कैंसिल हो गया. जबकि अमलो में आउटसोर्सिंग से सालाना 13 लाख टन उत्पादन का टेंडर फाइनल हो गया. प्रबंधन के अनुसार अगले वित्तीय वर्ष से एरिया की बंद पड़ी अंगवाली व पिछरी कोलियरी से उत्पादन चालू होने की संभावना है. अंगवाली कोलियरी का पर्यावरण क्लीयरेंस मिलना बाकी है.
ढोरी ने किया 77.45 लाख टन उत्पादन
चालू वित्तीय वर्ष में करना है 94.5 लाख टन उत्पादनसंवाददाता, बेरमोसीसीएल ढोरी प्रक्षेत्र ने चालू वित्तीय वर्ष के 11 फरवरी तक 77.45 लाख टन कोयले का उत्पादन किया है. जबकि इस अवधि तक उत्पादन लक्ष्य 79.08 लाख टन का था. यानी लक्ष्य से 1.63 लाख टन कम उत्पादन किया गया. गत वर्ष इस अवधि तक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement