बोकारो: नगर के सेक्टर 12 सी, आवास संख्या 2253 निवासी 18 वर्षीय युवती पूनम कुमारी ने अपने आवास में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना रविवार शाम सात बजे की है. पूनम के पिता की मौत पहले ही हो चुकी है. पिता की मौत के बाद पूनम अपनी माता व भाई के साथ पटना से बोकारो चली आयी. यहां वह अपने नाना जगत नारायण प्रसाद के (बीएसएल में सिक्युरिटी गार्ड) घर में रह रही थी.
शाम के समय घर के सदस्य बाजार गये थे. युवती आवास में अकेली थी. इसी दौरान उसने आवास का मुख्य दरवाजा बंद कर पंखे के सहारे दुपट्टा से फांसी लगा ली. परिवार के सदस्य जब बाजार से वापस लौटे तो घर का दरवाजा भीतर से बंद था. काफी आवाज देने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला. घर का पिछला दरवाजा खुला हुआ था.
पिछले दरवाजे से सभी घर के अंदर गये तो युवती फंदे पर झूल रही थी. तत्काल फंदे को काट कर उसे नीचे उतारा गया. लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना सेक्टर 12 पुलिस को दी गयी. घटना स्थल पर पहुंच कर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले किया जायेगा.