बोकारो: हर बार चोरी की शिकायत के बाद अब झोपड़ी कॉलोनी स्थित लकड़ाखंदा उत्क्रमित मध्य विद्यालय शिफ्ट होगा. यह निर्णय लकड़ाखंदा स्कूल में बैठक कर लिया गया. इस दौरान अभिभावक, ग्राम शिक्षा समिति के सदस्य, भाजपाइ, डीएसइ और ग्रामीण मौजूद थे. बैठक में यह बात निकलकर आयी कि स्कूल सुनसान इलाके में है. इस कारण यहां चोरी होती है.
स्कूल को भीड़-भाड़ वाले जोशी कॉलोनी के दुर्गा मंदिर के पास खाली पड़ी जमीन पर नया भवन बनवा कर शिफ्ट करा दिया जाये. डीएसइ पीबी शाही ने भी इसपर सहमति जतायी. स्कूल निर्माण के लिए जमीन बीएसएल से ली जानी है. इसके लिए प्रबंधन से एनओसी लेने की प्रक्रिया पूरी करने की जिम्मेवारी रोहित लाल सिंह को सौंपी गयी.
बैठक में मुख्य रूप से भरत सिंह, उपेंद्रनाथ पांडेय, एके वर्मा, बिंदा कुमार सिंह, द्वारिकानाथ सिंह, इंद्र कुमार झा, विद्यालय के प्राचार्य दशरथ कुमार दास, शिक्षक गण आदि मौजूद थे.