बोकारो: वैट की चोरी पर लगाम कसने के लिए वाणिज्यिक कर विभाग ने कमर कस ली है. इसी दिशा में जिले के कई व्यापारिक ठिकानों पर वाणिज्य कर विभाग ने सघन छापेमारी की. इस छापेमारी से वैट(वैल्यू एडेड टैक्स) वसूली की संभावना है. जिले के बसंत कैरियर व झारखंड बंगाल टूरिस्ट के गोदामों व अन्य कई ट्रांसपोर्टरों के गोदामों पर छापेमारी कर जांच की जा रही है.
जांच के दौरान ही मंगलवार को विभाग ने जिले में चार गाड़ियां पकड़ी. इसमें एक गाड़ी हरियाणा फ्रीट कैरियर, एक बोकारो कैरिंग व दो गाड़ियां मां अन्नपूर्णा ट्रांसपोर्ट की है. गाड़ियों की परमिट व वैट संबंधी सभी कागजात की जांच जारी है. विभाग का कहना है कि परमिट होने पर गाड़ियां छोड़ दी जायेंगी अन्यथा गाड़ी में रखे सभी सामानों की जांच की जायेगी. जांच में एक या दो दिन लगने की संभावना है. जांच के दौरान अगर वैट रसीद व परमिट नहीं पाये जाने पर तीन गुणा टैक्स वसूल किया जायेगा.
विभाग का यह भी कहना है कि ट्रांसपोर्ट के समान को कैरी करते वक्त अनुज्ञा पत्र ‘504 ्रग्रीन’ में रखना अनिवार्य है. विभाग का यह भी मानना है कि जिले में बड़े पैमाने पर वैट की चोरी चल रही है. अब सघनता से जांच कर वैट चोरी पर रोक लगायी जायेगी.