27 बोक 19 – प्रथम स्थान हासिल करने के बाद शील्ड लेकर खुशी की इजहार करते डीएवी सेक्टर चार के विद्यार्थी27 बोक 20 – द्वितीय स्थान हासिल करने के बाद खुश क्रिसेंट पब्लिक स्कूल चास के विद्यार्थीगण27 बोक 21 – तृतीय पुरस्कार हासिल करने वाली कस्तूरबा जरीडीह की छात्राएं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करतीबोकारो. गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से सेक्टर पांच बोकारो क्लब में सोमवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन डीसी उमाशंकर सिंह ने किया. विभिन्न विद्यालय के विद्यार्थियों ने इसमें हिस्सा लिया. डीएवी सेक्टर चार, क्रिसेंट पब्लिक स्कूल व कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय चास की छात्राओं ने प्रस्तुति देकर सैनिकों के त्याग और समर्पण को दर्शाया. सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रथम स्थान डीएवी सेक्टर चार, द्वितीय क्रिसेंट पब्लिक स्कूल चास व तृतीय पुरस्कार कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय जरीडीह को प्राप्त हुआ. चौथा और पांचवां पुरस्कार क्रमश: पेंटीकॉस्टल एसेंबली स्कूल सेक्टर 12 व कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय चास को हासिल हुआ. मौके पर एसपी जितेंद्र सिंह, डीडीसी अरविंद सिंह, ओएसडी राजेश राय, डीएसइ विनीत कुमार, डीपीआरओ रवि कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
बच्चों ने पढ़ाया देशभक्ति का पाठ
27 बोक 19 – प्रथम स्थान हासिल करने के बाद शील्ड लेकर खुशी की इजहार करते डीएवी सेक्टर चार के विद्यार्थी27 बोक 20 – द्वितीय स्थान हासिल करने के बाद खुश क्रिसेंट पब्लिक स्कूल चास के विद्यार्थीगण27 बोक 21 – तृतीय पुरस्कार हासिल करने वाली कस्तूरबा जरीडीह की छात्राएं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करतीबोकारो. गणतंत्र दिवस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement