इसकी शिकायत मजदूरों ने भाजपा नेता लक्ष्मण कुमार नायक से की. इसके बाद दांतू में ग्रामीणों ने पेटरवार पुलिस के अवैध वसूली का विरोध किया. पुलिस ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए भविष्य में फिर कभी परेशान न करने का वादा किया. साथ ही सभी मजदूरों को गुरुवार को वसूला गया पैसा वापस किया.
ग्रामीणों ने आरोप लगाया : पेटरवार थाना के एएसआइ चंद्रभूषण कुमार अपने पुलिस बल के साथ दांतू के रास्ते खेतको, चांपी तक सभी साइकिल से कोयला ढोनेवालों से 20 से 40 रुपये की वसूली करते हैं. पैसा नहीं देने वाले मजदूरों से पुलिस अभद्र व्यवहार व मारपीट करती है.