पूर्व विधायक व वर्तमान विधायक के साथ उनके अधिवक्ता सुदेश कुमार भी मौजूद थे. समरेश सिंह के खिलाफ स्थानीय मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में जीआर केस संख्या 524/07 के तहत मामला चल रहा है. यह मामला बीएसएल प्रशासनिक भवन के पास प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश कर धरना प्रदर्शन करने से संबंधित है.
इस मामले में न्यायालय में आरोप गठन किया गया. समरेश सिंह व चंदनकियारी विधायक अमर बाउरी प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी के सिंकू की अदालत में भी उपस्थित हुए. यह मामला लोक सभा चुनाव 2014 के दौरान आचार संहिता उल्लंघन करने का है. दोनों नेता पर आचार संहिता उल्लंघन कर श्रमिक प्रशिक्षण में उपस्थित होकर भाषण देने का आरोप है. इस मामले में भी दोनों नेता पर आरोप का गठन हुआ.