10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर बीडीओ ने की बैठक

20 बोक 23 – प्रतिनिधि, चंदनकियारीचंदनकियारी प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथिलेश कुमार चौधरी ने गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर प्रखंड एवं अंचल पदाधिकारियों के साथ मंगलवार को बैठक की. कहा : गणतंत्र दिवस के आयोजन को लेकर समय सारणी तैयार कर ली गयी है. इसके अनुसार प्रखंड मुख्यालय में 8:45 बजे, चंदनकियारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र […]

20 बोक 23 – प्रतिनिधि, चंदनकियारीचंदनकियारी प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथिलेश कुमार चौधरी ने गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर प्रखंड एवं अंचल पदाधिकारियों के साथ मंगलवार को बैठक की. कहा : गणतंत्र दिवस के आयोजन को लेकर समय सारणी तैयार कर ली गयी है. इसके अनुसार प्रखंड मुख्यालय में 8:45 बजे, चंदनकियारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 9:25 बजे, चंदनकियारी थाना में 9:45 बजे, कस्तूरबा विद्यालय में 10:25 बजे झंडात्तोलन किया जायेगा. मौके पर प्रमुख पद्मा देवी, उपप्रमुख प्रयाग सिंह चौधरी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अवधेश कुमार, सीडीपीओ वीणा कुमारी, मुखिया गुणाधर सिंह चौधरी, सुशांत कुमार झा, अचिंत बाउरी आदि मौजूद थे.सड़क दुर्घटना में दो घायलचंदनकियारी. चंदनकियारी-पुरुलिया मुख्य सड़क पर बरमसिया हाई स्कूल के समीप मोटर साइकिल एवं साइकिल की सीधी टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के अनुसार बरमसिया ओपी क्षेत्र के कोडि़या का रहने वाला तपन केवट अपनी हीरो मोटरसाइकिल (डब्ल्यूबी 56 एफ 6309) पर सवार होकर अपना घर जा रहा था. इसी दौरान साइकिल सवार चुड़मी निवासी तारक कुमार डे से उसकी सीधी टक्कर हो गयी, जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच कर बरमसिया पुलिस ने चंदनकियारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दोनों को भरती कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें