बोकारो: 12 सूत्री मांगों को लेकर शुक्रवार को सेक्टर चार स्थित गांधी चौक के समक्ष झारखंड रक्षक मोरचा ने पोल खोल, हल्ला बोल धरना दिया. अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष चंद्रकांत कुमार कुशवाहा व संचालन महासचिव नवीन कुमार मिश्र व चव्हान महतो ने किया. मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष श्री कुशवाहा ने कहा : बीएसएल द्वारा सार्वजनिक हित में ली गयी जमीन प्रबंधन निजी लाभ के लिए मॉल, सिनेमा हॉल, पेट्रोल पंप, बैंक, वाहन शो-रूम, कॉलेज, प्राइवेट स्कूल, नर्सिग होम, एनजीओ आदि व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को दिया जा रहा है.
विस्थापितों को पुनर्वास के लिए 5-10 डिसमिल जमीन प्रति परिवार दिया गया था. प्रबंधन विस्थापितों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है. आज हर विस्थापित का परिवार बढ़ा है, इसलिए प्रत्येक परिवार को प्रबंधन जमीन दे, अन्यथा मोरचा उग्र आंदोलन करेगा. मौके पर मनोज कुमार लेहरी, विजय ठाकुर, सुभाष कुमार महतो, विजय महतो, विक्रम मिश्र, राजन महतो, बीके मिश्र, धर्मवीर कुमार, दिलीप महतो, संजीत महतो, लाल चंद महतो, ज्ञानी महतो, बाबू चंद महतो, सत्यनारायण, धर्मेद्र, राज कुमार, तूफान, रमेश, सुनील, संजय, साहेबराम, रीना, दामिनी, कुंती आदि उपस्थित थे.