मां का श्राद्धकर्म से लौट रहा था परिवार, टेंपो पलटाप्रतिनिधि, चंदनकियारीचंदनकियारी-झरिया मुख्य पथ पर गलगलटांड़ वन विभाग के स्थायी पौधशाला के समीप सुबह दस बजे के करीब टेंपो पलट जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. जानकारी के अनुसार पुरुलिया जिला के जलदुवारा का रहने वाला मनोज सिंह (45) अपने परिवार के साथ टेंपो (जेएच10 एएच 4415) पर सवार होकर धनबाद स्थित अपने गांव जा रहा था़ इसी क्रम में गलगलटांड़ गांव से पहले वन विभाग के स्थायी पौधशाला के समीप टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे मनोज सिंह ने घटनास्थल पर दम तोड़ दिया. स्थानीय लोगों ने दुर्घटना की सूचना चंदनकियारी पुलिस को दी एवं मनोज, उसकी घायल पत्नी अल्पना देवी (40) तथा मंटू सिंह (50) को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदनकियारी ले गये. यहां चिकित्सकों ने मनोज सिंह को मृत घोषित कर दिया.टेंपो छोड़ कर फरार हो गया चालकमनोज सिंह धनबाद के बरमसिया स्वामी सहजानंद कॉलोनी में भाड़े के मकान में रह कर हलवाई का काम करता था. वह अपने मां का श्राद्धकर्म समाप्त कर पुन: धनबाद जा रहा था. टेंपो पर सवार मनोज की दो पुत्री तथा एक पुत्र को चोट नहीं आयी है. इधर चंदनकियारी पुलिस ने टेंपो को कब्जे में लेकर मृतक को पोस्टमार्टम के लिए चास अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है, जबकि ड्राइवर टेंपो छोड़ कर मौके पर से फरार हो गया था.
BREAKING NEWS
सड़क दुर्घटना में एक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल
मां का श्राद्धकर्म से लौट रहा था परिवार, टेंपो पलटाप्रतिनिधि, चंदनकियारीचंदनकियारी-झरिया मुख्य पथ पर गलगलटांड़ वन विभाग के स्थायी पौधशाला के समीप सुबह दस बजे के करीब टेंपो पलट जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. जानकारी के अनुसार पुरुलिया जिला के जलदुवारा का रहने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement