पिछले साल रिलीज इश्कजादे से बॉलीवुड में पहचान बनाने वाले अभिनेता और निर्माता बोनी कपूर के पुत्र अर्जुन कपूर अपनी आने वाली फिल्म औरंगजेब में डॉन का किरदार निभाने जा रहे है.
अर्जुन कपूर ने अपने सिने करियर की शुरूआत वर्ष 2012 में प्रदॢशत फिल्म इश्कजादे से की थी. यश राज बैनर तले बन रही फिल्म औरंगजेब में अर्जुन कपूर ने दोहरी भूमिका निभाई है जिसमें से एक भूमिका डान की है. इसी फिल्म से ऋषि कपूर और जैकी श्राफ वर्ष 1990 में प्रदर्शित फिल्म आजाद देश के गुलाम के बाद 23 वर्ष बाद रूपहले पर्दे पर एक-साथ दिखाई देंगे.
उल्लेखनीय है कि औरंगजेब में अजुन कपूर के अलावा पाकिस्तानी अभिनेत्री और पार्श्ववगायिका सलमा आगा की पुत्री साशा आगा की भी
मुख्य भूमिका है जो इसी फिल्म से बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रही है. इस फिल्म में मलयालम फिल्मो के मशहूर अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन, अमृता सिंह, सिकंदर खेर और श्रवा भास्कर की भी मुख्य भूमिका है. औरंगजेब का निर्देशन अतुल सब्बरवाल कर रहे है जो उनकी पहली फिल्म है. औरंगजेब 17 मई को प्रदर्शित होगी.