लुगू पहाड़ में विकास कार्य के प्रस्ताव से नाराज हुआ खखड़ां09 बोक 30 – खखड़ां में ग्रामीणों की बैठकसंवाददाता, गोमियागोमिया प्रखंड की कुंदां पंचायत के खखड़ां के ग्रामीणों ने लुगू पहाड़ क्षेत्र में परियोजना के लिए भूमि संबंधी अनापत्ति प्रमाण पत्र देने का विरोध किया. गोमिया अंचल ने परियोजना के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र को ले प्रस्ताव पर सहमति मागी थी. ग्रामीणों ने प्रस्ताव का विरोध जताते हुए कहा किसी भी कीमत पर पुरखों की विरासत लुगू पहाड़ क्षेत्र को उजड़ने नहीं देंगे. वक्ताओं ने आस्था से जुड़े इस क्षेत्र को कभी भी पुलिस फायरिंग रेज नहीं बनने देने का संकल्प लिया. पहाड़ से जुड़ा है जीवन : ग्रामीणों ने कहा : कहा पहाड़ से हमारा जीवन जुड़ा है इसके लिए हम जान दे देंगे पर जमीन नहीं देंगे. ग्रामीणों ने आम सहमति से प्रस्ताव लिया कि परियोजना के लिए न तो अनापत्ति प्रमाण पत्र देंगे, न ही जमीन देंगे. इस दौरान ग्रामीणों के आंदोलन को और तेज करने के लिए क्षेत्र में जनजागरण अभियान चलाने की बात कही गयी. ये थे उपस्थित : बैठक में हल्का कर्मचारी जानकी प्रसाद कुशवाहा, सनत कुमार के अलावा ग्रामीणों में सचिन कुमार महतो, प्रकाश मुर्मू, उप मुखिया रतिराम मांझी, गोपाल प्रजापति, धनेश्वर महतो, लालधन महतो, रामटहल महतो, लेदो महतो, गणेश सोरेन, नन्हकू महतो, रोहित महतो, वन समिति के अध्यक्ष के अलावा कन्हाई महतो, सुखदेव महतो, राजू हेंब्रम, छोटका मांझी, मोती महतो, हरिलाल मांझी, भोला महतो, डोमन महतो,अनीता देवी, बिरसा करमाली, गणेश हांसदा, सुनील रविदास आदि कई लोग थे. बैठक में तिलैया, खखड़ां, डाका साड़म आदि ग्राम के रैयत थे. बैठक की अध्यक्षता मुखिया तारा देवी ने की.
BREAKING NEWS
ग्रामीणों ने किया एनओसी मांगने का विरोध
लुगू पहाड़ में विकास कार्य के प्रस्ताव से नाराज हुआ खखड़ां09 बोक 30 – खखड़ां में ग्रामीणों की बैठकसंवाददाता, गोमियागोमिया प्रखंड की कुंदां पंचायत के खखड़ां के ग्रामीणों ने लुगू पहाड़ क्षेत्र में परियोजना के लिए भूमि संबंधी अनापत्ति प्रमाण पत्र देने का विरोध किया. गोमिया अंचल ने परियोजना के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement