बोकारो : पीपुल्स फॉर जस्टिस, इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स बोकारो जिला इकाई ने झारखंड सरकार से बोकारो जिला उपभोक्ता फोरम में सदस्यों के दो रिक्त पदों पर बहाली की मांग की है.
बोकारो जिला अधिवक्ता संघ के संयुक्त सचिव सह इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स के केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य अधिवक्ता रणजीत गिरि ने मुख्यमंत्री से मिलकर बोकारो जिला उपभोक्ता फोरम में सदस्यों की बहाली की मांग की है. सनद रहे कि दो सदस्यों के कार्यकाल पूरा होने के कारण फोरम में केवल अध्यक्ष रह गये. इस कारण उपभोक्ता फोरम का कोरम पूरा नहीं हो पा रहा है.
मांग करने वालों में अधिवक्ता रंजन कुमार मिश्र, फटिक चन्द्र सिंह, ज्योति प्रकाश चौधरी, लालू कुमार, रिंकु दास, आशा ममता खलको, रेणु कुमारी, निखिल कुमार डे, विष्णु प्रसाद नायक, कमल कुमार सिन्हा, कमलदेव प्रसाद, विजय कुमार झा, मिथिलेश कुमार, राणा प्रताप, विष्णु चरण महाराज, इंद्रनील चटर्जी, नरेश कुमार, बिहारी महतो आदि शामिल थे.