बेरमो फोटो जेपीजी 9-17 उपेक्षित व सुविधाविहिन सचिवालयजारंगडीहपेटरवार प्रखंड अंतर्गत खेतको पंचायत मे पंचायत सचिवालय बने लगभग ढाई वर्ष हो चुके है लेकिन आज भी यह सरकारी ुउपेक्षा का दंश झेल रहा है.लाखों रुपये खर्च के बाद बने इस पंचायत भवन में आज तक एक बार भी पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक नहीं हो सकी.यह पंचायत सचिवालय महज एक शोभा की वस्तु बन कर रह गई है.यहां बैठ कर मिटिंग करने की कोई व्यवस्था नहीं है.यहां कुल घरो की संख्या 1504 है. जिसमे कुल 95 घरों में आज भी शौचालय नही है.इस पंचायत मे गरीबी रेखा से नीचे गुजर बसर करने वालो बीपीएल धारकों की संख्या 669 है. इस पंचायत मे कुल 10 वार्ड है. इतने बड़े आबादी मे कुल नलकुपों की संख्या मात्र 85 है.जिसमे आधे से भी अधिक खराब पड़े है. इस पंचायत मे जलसहिया का गठन हुआ है।मगर फिर भी आय दिन पानी के लिए मारा मारी की खबरंे मिलती है.पंचायत की मुखिया अनवरी खातुन का कहना है कि सचिवालय आने जाने के रास्ते ही नही है.ऐसे में लोग सचिवालय जाये भी तो कैसे.सरकारी उपेक्षा के कारण ही यहां समस्याओं का अंबार है.
फोटो: सुविधाविहिन है खेतको का पंचायत सचिवालय
बेरमो फोटो जेपीजी 9-17 उपेक्षित व सुविधाविहिन सचिवालयजारंगडीहपेटरवार प्रखंड अंतर्गत खेतको पंचायत मे पंचायत सचिवालय बने लगभग ढाई वर्ष हो चुके है लेकिन आज भी यह सरकारी ुउपेक्षा का दंश झेल रहा है.लाखों रुपये खर्च के बाद बने इस पंचायत भवन में आज तक एक बार भी पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक नहीं हो सकी.यह पंचायत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement