09 बोक 26 – राखी झा09 बोक 27 – मोनी मंडी09 बोक 28 – वीणा रॉय डीआइडी सुपर मॉम- 11 जनवरी को बोकारो से मुंबई के लिए होंगी रवानासंवाददाता, बोकारोबोकारो की तीन सुपर मॉम राखी झा, मोनी मंडल व वीणा रॉय का चयन डांस इंडिया डंास सुपर मॉम के सेलीब्रिटी राउंड के लिए किया गया है. चयनित सुपर मॉम ऑडिशन देने 11 जनवरी को बोकारो से मुंबई के लिए रवाना होगी. मुंबई के डीआइडी मंच पर तीनों सुपर मॉम फरहा खान, राखी सावंत व मर्सी सर के समक्ष नृत्य करेंगी. इससे पूर्व नौ अक्तूबर को रांची व दो नवंबर को कोलकाता में हुए ऑडिशन में तीनों का चयन किया गया था. प्रतियोगिता में झारखंड-बिहार सहित छह राज्यों के 1200 प्रतिभागियों को भाग लिया था. इसमें मुंबई ऑडिशन के लिए मात्र 40 मॉम को चुना गया है. जिन प्रतिभागियों का चयन सेलीब्रिटी राउंड में होगा. उन्हें मेगा राउंड में जगह मिलेगी. फिर टॉप 16 में उन्हें शामिल किया जायेगा. सुपर मॉम का एक परिचय : राखी झा (पति डॉ अनिल कुमार झा) सेक्टर दो सी में रहती है. स्नातक तक की शिक्षा हासिल की है. मोनी मंडल (पति पीके चौबे) सेक्टर तीन डी में रहती हैं. स्नातक तक की शिक्षा हासिल की है. वीणा रॉय (पति ललित कुमार रॉय) रेलवे कॉलोनी में रहती है. स्नातक तक की शिक्षा हासिल की है. राखी झा, मोनी मंडल व वीणा रॉय इसके पूर्व भी टेलीविजन के कई कार्यक्रम में अपनी प्रतिभा का परिचय दे चुकी है. सीरियल, रियलिटी शो सहित विभिन्न कार्यक्रम का हिस्सा बनीं. इनके चयन पर बोकारो में हर्ष का माहौल बना हुआ है.
सेलीब्रिटी राउंड में बोकारो की तीन सुपर मॉम
09 बोक 26 – राखी झा09 बोक 27 – मोनी मंडी09 बोक 28 – वीणा रॉय डीआइडी सुपर मॉम- 11 जनवरी को बोकारो से मुंबई के लिए होंगी रवानासंवाददाता, बोकारोबोकारो की तीन सुपर मॉम राखी झा, मोनी मंडल व वीणा रॉय का चयन डांस इंडिया डंास सुपर मॉम के सेलीब्रिटी राउंड के लिए किया गया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement