Advertisement
कमजोर छात्रों के लिए चलेगी एक्स्ट्रा क्लास
बोकारो: मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट को सुधारने के लिए हाइस्कूलों में कमजोर बच्चों के लिए एक्स्ट्रा क्लास चलेगी. मानव संसाधन विकास विभाग के निर्देश के आलोक में डीइओ ने सभी प्रधानाध्यापकों को विशेष कक्षा का निर्देश दिया है. 33 फीसदी से कम अंक वाले छात्र होंगे शामिल इस अभियान के तहत प्री-टेस्ट (सेंटअप) में 33 […]
बोकारो: मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट को सुधारने के लिए हाइस्कूलों में कमजोर बच्चों के लिए एक्स्ट्रा क्लास चलेगी. मानव संसाधन विकास विभाग के निर्देश के आलोक में डीइओ ने सभी प्रधानाध्यापकों को विशेष कक्षा का निर्देश दिया है.
33 फीसदी से कम अंक वाले छात्र होंगे शामिल
इस अभियान के तहत प्री-टेस्ट (सेंटअप) में 33 प्रतिशत से कम प्राप्तांक वाले छात्रों को एक्स्ट्रा क्लास देनी है. एक्स्ट्रा क्लास छह जनवरी से 17 जनवरी तक चलायी जायेगी. उसके बाद 19 से 23 जनवरी को परीक्षा भी ली जायेगी. 26 जनवरी तक कॉपी का मूल्यांकन जैक द्वारा नियमों के अनुरूप किया जायेगा. 28 जनवरी को अभिभवकों के समक्ष परिणाम घोषित किया जायेंगे. परीक्षा में 33 प्रतिशत अंक नहीं लाने वाले छात्रों के लिए पुन: 29 जनवरी से सात फरवरी तक विशेष कक्षा का आयोजन किया जायेगा.
पूरी प्रक्रिया की होगी फोटोग्राफी
एक्स्ट्रा क्लास से लेकर परीक्षा, मूल्यांकन, परिणाम घोषित करने सहित अन्य गतिविधियों की फोटोग्राफी होगी. फोटो डीइओ कार्यालय को भेजा जायेगा. डीइओ कार्यालय उसे मानव संसाधन विभाग भेजेगा.
सरकार द्वारा मैट्रिक के परिणाम को सुधारने के लिए पहली बार ऐसा कदम उठाया जा रहा है. सभी प्रधानाध्यापकों को इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश दे दिया गया है. इसके तहत न केवल कमजोर बच्चों को कोचिंग दिलायी जायेगी, बल्कि टेस्टों के बाद उनकी कमजोरियों की पहचान होगी और उसे दूर किया जायेगा.
धर्मदेव राय, प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी, बोकारो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement