27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतिनिधियों ने किया गैर रिसाव स्थल का दौरा

तलगड़िया: पर्वतपुर इलेक्ट्रोस्टील व ओएनजीसी क्षेत्र के गैस रिसाव प्रभावित गांवों का जिला परिषद अध्यक्ष मिहिर सिंह चौधरी ने मंगलवार को दौरा किया. ग्रामीणों से मिल कर हालात की जानकारी ली. कहा : जिला प्रशासन तत्काल घटना को गंभीरता से लेकर संभावित हादसे को रोकने का प्रयास करे. साथ ही केंद्र व राज्य सरकार को […]

तलगड़िया: पर्वतपुर इलेक्ट्रोस्टील व ओएनजीसी क्षेत्र के गैस रिसाव प्रभावित गांवों का जिला परिषद अध्यक्ष मिहिर सिंह चौधरी ने मंगलवार को दौरा किया. ग्रामीणों से मिल कर हालात की जानकारी ली. कहा : जिला प्रशासन तत्काल घटना को गंभीरता से लेकर संभावित हादसे को रोकने का प्रयास करे. साथ ही केंद्र व राज्य सरकार को सूचना देकर ठोस कदम उठाये. कहा : गैस रिसाव को स्थायी रूप से बंद करना चाहिए. इस संबंध में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रलय को भी पत्र लिखेंगे.
इलेक्ट्रोस्टील के अधिकारियों से भी मिले
जिप अध्यक्ष मिहिर सिंह चौधरी ने इलेक्ट्रोस्टील के अधिकारियों से मिल कर गैस रिसाव की घटना से अवगत कराया. अविलंब समाधान करने की बात कही. हेवी ब्लास्टिंग को बंद करने की बात कही. मौके पर जिप सदस्य राजा रंजन सहिस, कंपनी एचआर एसएन सिन्हा, एजीएम संजय सिन्हा, डॉ सिद्धार्थ पांडेय मौजूद थे.
पर्वतपुर कोल ब्लॉक का गैस रिसाव से कोई संबंध नहीं है. न ही हेवी ब्लास्टिंग से गैस रिसाव हो रहा है. जब कंपनी स्थापित नहीं हुई थी, तब भी क्षेत्र में गैस रिसाव की घटना होती थी. यह मामला ओएनजीसी का है. फिर भी कंपनी सावधानी बरतेगी. जनहित में काम करेगी.
केजे राव, डीजीएम, इलेक्ट्रोस्टील,
कोल ब्लॉक, पर्वतपुर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें