05 बोक 45 – विवाह के बाद ग्रामीणों के साथ प्रेमी युगलकसमार. प्रखंड के मधुकरपुर पंचायत अंतर्गत मायापुर गांव में सोमवार को ग्रामीणों ने एक प्रेमी युगल की शादी करायी. जानकारी के अनुसार, मायापुर निवासी बैजनाथ घांसी के पुत्र राजेश घांसी (23) बोकारो के निकट महेशपुर में ईंट भट्ठा में काम करता था. उसी भट्ठा में जरीडीह प्रखंड अंतर्गत भस्की पंचायत के टेंगीकुदर निवासी मंगरू घासी की बेटी सोनी कुमारी (18) भी काम करती थी. सोनी का मामा घर भी महेशपुर में है और वह मामा के घर में रह कर ही भट्ठा में मजदूरी करने जाती थी. इसी क्रम में राजेश और सोनी के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हुआ. दो दिन पहले जब युवती के गर्भवती होने की बात सामने आयी, तब जाकर प्रेम प्रसंग का मामला उजागर हुआ. बात स्थानीय थाना तक भी पहुंची. दोनों पक्षों की ओर से शादी की रजामंदी देने के बाद ग्रामीणों ने गांव के ही मनसा मंदिर प्रांगण में सोमवार को प्रेमी युगल का विवाह करा दिया. मौके पर स्थानीय मुखिया तारा देवी, कसमार मुखिया अमरदीप महाराज, सुभाष महतो आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
ग्रामीणों ने करायी प्रेमी युगल की शादी
05 बोक 45 – विवाह के बाद ग्रामीणों के साथ प्रेमी युगलकसमार. प्रखंड के मधुकरपुर पंचायत अंतर्गत मायापुर गांव में सोमवार को ग्रामीणों ने एक प्रेमी युगल की शादी करायी. जानकारी के अनुसार, मायापुर निवासी बैजनाथ घांसी के पुत्र राजेश घांसी (23) बोकारो के निकट महेशपुर में ईंट भट्ठा में काम करता था. उसी भट्ठा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement