बोकारो: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) की ओर से 28 जुलाई को आयोजित होनेवाली राष्ट्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीइटी) की परीक्षा अवधि प्रति पेपर 2.30 घंटे की होगी.
इसके पूर्व एनसीटीइ सकरुलर नं. 76-4/2010/ एनसीटीइ/ एकेड़ दिनांक 11.02.2011 में उल्लखित परीक्षा आयोजन गाइडलाइन्स के अनुसार इस परीक्षा की अवधि 1.30 (डेढ़) घंटे की थी. जिसका उल्लेख सीटीइटी जुलाई 2013 के इंफॉरमेशन बुलेटिन व सीटीइटी की वेबसाइट पर भी था. परीक्षा की इस अवधि को बाद में संशोधित कर ढाई घंटे का कर दिया गया है.
एनसीटीइ सकुर्लर नंबर एफ़ 76-1/2011/एनसीटीइ/एकेड़ दिनांक नौ अप्रैल 2013 के अनुसार सीटीइटी जुलाई 2013 की परीक्षा अवधि प्रति पेपर 2.30 घंटे की होगी. 28 जुलाई को प्रथम पेपर की परीक्षा 9.30 बजे से 12 बजे तक और द्वितीय पेपर की परीक्षा 2 बजे से 4. 30 बजे तक होगी.