Advertisement
तेनु-बोकारो नहर के मेढ़ को फिर काटा
बालीडीह : रविवार को अज्ञात लोगों ने तेनु-बोकारो नहर को पुन: क्षति पहुंचाने की कोशिश की. नहर के मेढ़ को काट दिया गया. इस वजह से हजारों लीटर पानी खेतों में बह गया. लगभग 10 घंटे के बाद यह जानकारी बांध प्रमंडल तेनुघाट के अधिकारियों को मिली. तब आनन-फानन में मेढ़ को भरकर पानी रोका […]
बालीडीह : रविवार को अज्ञात लोगों ने तेनु-बोकारो नहर को पुन: क्षति पहुंचाने की कोशिश की. नहर के मेढ़ को काट दिया गया. इस वजह से हजारों लीटर पानी खेतों में बह गया. लगभग 10 घंटे के बाद यह जानकारी बांध प्रमंडल तेनुघाट के अधिकारियों को मिली.
तब आनन-फानन में मेढ़ को भरकर पानी रोका गया. अज्ञात लोगों ने लगभग 2 फुट चौड़ा, चार फुट गहरा तथा 20 फुट लंबा मेढ़ काटकर मुख्य धार को मोड़ने का प्रयास किया. घंटों पानी बहने के कारण गड्ढा काफी बड़ा हो गया. समय पर स्थानीय ग्रामीण, पुलिस व विभागीय अधिकारी इसकी मरम्मत की दिशा में पहल नहीं करते तो, इस बार भी बीएसएल को पानी के लिए परेशान होना पड़ता.
अज्ञात पर मामला दर्ज : बालीडीह औद्योगिक थाना प्रभारी बुधराम उरांव ने तेनु-बोकारो नहर कटने को लेकर अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया है.
पहले भी कट चुकी है नहर : गौरतलब है कि इससे पहले भी दो बार नहर कट चुकी है. 27 अप्रैल 2012 तथा एक जून 2012 में भी नहर को काटा गया था. पहली बार नहर जब काटा गया था, तब चार दिनों में इसकी मरम्मत हुई थी. उस वक्त नहर कटने से किसानों के खेतों में काफी मात्र में बालू समेत मिट्टी आदि भर गये थे. जब दुबारा नहर काटा गया था, उस वक्त क्षतिग्रस्त स्थल पर कागज व परचे चिपकाये गये थे. परचे में मलेशिया नामक संस्था का उल्लेख था. उस वक्त स्थानीय लोगों और पुलिस की सजगता के कारण नहर क्षतिग्रस्त होने से बच गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement