02 बोक 01 – गुलाब देते संस्था की अध्यक्ष शांति देवी व अन्य- किराया कम करने को लेकर स्वयंसेवी संस्था ‘नयी पहल’ की गांधीगिरी- नया मोड़ टेंपो स्टैंड पर चालकों को फूल देकर किराया कम करने की मांग प्रतिनिधि, बोकारो’नयी पहल’ स्वयंसेवी संस्था के अध्यक्ष शांति देवी ने शुक्रवार को नया मोड़ स्थित टेंपो स्टैंड में गांधीगिरी कर टेंपो चालकों से किराया कम करने की अपील की. गुलाब का फुल देकर संस्था के लोग सभी टेंपो चालकों से कह रहे थे : भैया अब देर काहे का, किराया कम कर दीजिए न. अखिर आम जनता को क्यों कष्ट दे रहे हैं. श्रीमति शांति ने कहा : डीजल व पेट्रोल के दाम लगातार कम हो रहे है. डीजल व पेट्रोल के दाम में थोड़ी सी बढ़ोतरी होने पर ही किराया बढ़ा दिया. अब जब दाम में घट रहें, तो किराया कम करने की सुगबुगाहट तक नहीं रही है. प्रशासन भी खामोश है. हमलोग फूल देकर अनुनय कर रहे है. टेंपो चालकों व उनके संगठनों से उम्मीद है कि किराया कम करेंगे. धरना व प्रदर्शन की चेतावनी : श्रीमती शांति ने कहा : अगर किराये में कमी नहीं की गयी तो संस्था जिला समाहरणालय के निकट धरना व प्रदर्शन करेगी. मौके पर महासचिव रुबी देवी, कोषाध्यक्ष सुमन कुमार, सोनी स्वराज, पुष्पाजंलि, स्नेहलता कुमारी, अजय कुमार, धनंजय, सुनैना देवी, आशा देवी, मिनू चौबे, बबली रानी, देवमुनी देवी, लीला देवी, सुनीता आदि उपस्थित थीं.
BREAKING NEWS
गुलाब देकर कहा : भैया कम कर दो किराया
02 बोक 01 – गुलाब देते संस्था की अध्यक्ष शांति देवी व अन्य- किराया कम करने को लेकर स्वयंसेवी संस्था ‘नयी पहल’ की गांधीगिरी- नया मोड़ टेंपो स्टैंड पर चालकों को फूल देकर किराया कम करने की मांग प्रतिनिधि, बोकारो’नयी पहल’ स्वयंसेवी संस्था के अध्यक्ष शांति देवी ने शुक्रवार को नया मोड़ स्थित टेंपो स्टैंड […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement