10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास की घोषणा अप्रत्यासित

बोकारो. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के अचानक टेस्ट मैच से संन्यास की घोषणा से सभी क्रिकेट प्रेमी हतोत्साहित हैं. खेल प्रेमियों का मानना हैं कि भारतीय टीम को कप्तान के रूप में एमएस धोनी की अभी जरूरत थी. धोनी ने अपने खेल समय में कई कीर्तिमान स्थापित किये है. अचानक टेस्ट […]

बोकारो. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के अचानक टेस्ट मैच से संन्यास की घोषणा से सभी क्रिकेट प्रेमी हतोत्साहित हैं. खेल प्रेमियों का मानना हैं कि भारतीय टीम को कप्तान के रूप में एमएस धोनी की अभी जरूरत थी. धोनी ने अपने खेल समय में कई कीर्तिमान स्थापित किये है. अचानक टेस्ट से संन्यास लेना लोगों को हजम नहीं हो रहा है. क्या कहते है खिलाड़ी व खेल प्रेमियों का 30 बोक 140- संजय पांडेसंजय पांडेय- धोनी का यह निर्णय सही नहीं हैं. उनको सन्ंयास नहीं लेना चाहिए था. भारतीय क्रिकेट टीम को अभी धोनी जैसा खिलाड़ी की जरूरत है. धोनी को सन्ंयास लेने का निर्णय ऑस्ट्रेलिया दौरे के पूर्व व दौरा खत्म करने के बाद लेना चाहिए था. इस निर्णय से टीम का मनोबल गिरेगा.30 बोक 139- पीएन सिंहपीएन सिंह. सन्ंयास की घोषणा चौकाने वाला है. कप्तान के रूप में टीम इंडिया को अभी एमएस धोनी की जरूरत थी. दौरे के बीच संन्यास की घोषणा उचित नहीं है. धोनी का अचानक संन्यास लेने का निर्णय खेल प्रेमियों के लिए अघात है. खास कर झारखंड वासियों के लिए. रोजश कुमार.आगामी विश्व कप को देखते हुए धोनी का निर्णय स्वागत योग्य है. विश्व कप की तैयारी के लिए टीम इंडिया को धोनी ज्यादा से ज्यादा समय दे पाये. जिससे टीम इंडिया फिर से विश्व विजेता बने. झारखंड के खेल प्रेमियों के लिए धोनी का निर्णय दुखद है, परंतु टीम इंडिया के लिए निर्णय अच्छा है.- राजेश कुमार, ट्रेनर, झारखंड रणजी टीम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें