बेरमो फोटो जेपीजी 30-12 बैठक में उपस्थित नेतागण बेरमो/जारंगडीह. कोल इंडिया में छह से 10 जनवरी तक होने वाली हड़ताल को लेकर जारंगडीह स्थित एटक कार्यालय में मंगलवार को संयुक्त ट्रेड यूनियन मोरचा की बैठक एटक नेता सुरेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में एटक, इंटक, बीएमएस, व सीटू के लोग उपस्थित थे. हड़ताल की सफलता के लिए चार व पांच जनवरी को वाहन प्रचार निकालने, दीवार लेखन करने का निर्णय लिया गया. पांच जनवरी की शाम कथारा चौक पर संयुक्त सभा होगी. मौके पर एटक नेता सीएस झा, कथारा क्षेत्रीय सचिव रामेश्वर साव, सीसीएल सीकेएस कथारा क्षेत्रीय सचिव रामेश्वर कुमार मंडल, इंटक के नेता अशोक ओझा, सीटू के उत्तम कुमार, यदुनाथ गोप, दिलीप कुमार, मो इम्तियाज आदि उपस्थित थे. इधर, ढोरी एरिया में भी संयुक्त मोरचा की बैठक राकोमसं नेता गिरिजाशंकर पांडेय की अध्यक्षता में हुई, जिसमें आम हड़ताल को सफल बनाने को लेकर पिट मीटिंग करने का निर्णय लिया गया. दो जनवरी को कल्याणी एक्सकैवेशन, कारीपानी, तारमी, ढोरी खास, तीन को अमलो एक्सवेशन, ढोरी एक्सवेशन, पांच को जीएम ऑफिस, सेंट्रल कॉलोनी आंबेडकर चौक में पिट मीटिंग करने का निर्णय हुआ. मौके पर रवींद्र मिश्रा, जगरनाथ राम, बहादुर मुंडा, शिवनंदन चौहान, जवाहरलाल यादव, सूरज महतो, राजेश्वर सिंह, संत सिंह, सुरेंद्र सिंह, ओमशंकर सिंह, भीम महतो आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
हड़ताल को लेकर संयुक्त मोरचा की बैठक
बेरमो फोटो जेपीजी 30-12 बैठक में उपस्थित नेतागण बेरमो/जारंगडीह. कोल इंडिया में छह से 10 जनवरी तक होने वाली हड़ताल को लेकर जारंगडीह स्थित एटक कार्यालय में मंगलवार को संयुक्त ट्रेड यूनियन मोरचा की बैठक एटक नेता सुरेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में एटक, इंटक, बीएमएस, व सीटू के लोग उपस्थित थे. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement