आज परदे पर दो बड़ी फिल्में ‘शूटआउट एट वडाला’ व ‘बॉम्बे टॉकीज’ आ रही है. देखना है कि दर्शक किसे पसंद करते हैं.
1992 में लोखंडवाला में हुए इंकाउंटर का गवाह पूरा मुंबई था. उस इंकाउंटर में अब तक 820 इंकाउंटर्स हुए. उस शूट आउट की जड़ क्या थी, किसने शुरू की थी, कौन-कौन मरे थे, इन सारे सवालों के जवाब आपको ‘शूटआउट एट वडाला’ में मिल जायेंगे. यह फिल्म मुंबई में हुए इंकाउंटर की सच्ची कहानी पर आधारित है. फिल्म के निर्देशक संजय गुप्ता हैं. फिल्म में जॉन अब्राहम, तुषार कपूर, अनिल कपूर और कंगना हैं.
अपना बॉम्बे टॉकीज
फिल्म बॉम्बे टॉकीज चार निर्देशकों करण जौहर, अनुराग कश्यप, जोया अख्तर और दिबाकर बैनर्जी ने मिल कर बनायी है. फिल्म के फेमस गीत अपना बॉम्बे टॉकिज में कई पुराने और नये अभिनेता और अभिनेत्री हैं. यह फिल्म सिनेमा के 100 साल पूरे होने पर सिनेमा जगत को समर्पित है. फिल्म में रानी मुखर्जी, रणदीप हूडा, नवाजूद्दिन सिद्दीकी और अमिताभ बच्चन हैं.