बोकारो: बोकारो स्टील प्लांट के ब्लास्ट फर्नेस, सिंटर प्लांट, आरएमएचपी व यातायात विभाग के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से ब्लास्ट फर्नेस विभाग के एचआरडी कक्ष में इंटरफेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्मिक विभाग की पहल पर आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत सहायक महाप्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस) एम राय द्वारा एक प्रस्तुति के साथ हुई़.
इस प्रस्तुतीकरण के माध्यम से हॉट मेटल के वार्षिक उत्पादन लक्ष्य की प्राप्ति में ब्लास्ट फर्नेस, सिंटर प्लांट, आरएमएचपी व यातायात विभाग के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने की महत्ता बतायी गयी़ श्री राठी ने कार्मिक विभाग की इस पहल की सराहना की.
प्रमुख सत्रों में अधिशासी निदेशक (संकार्य) आरके राठी, महाप्रबंधक (लौह एवं इस्पात) ए मुखोपाध्याय, महाप्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस) एसके नन्दी, महाप्रबंधक (आरएमएचपी) एसएन सिंह, महाप्रबंधक (सिन्टर प्लांट) एसके सिंह, महाप्रबंधक (कार्मिक) बी ठाकुर, उप महाप्रबंधक प्रभारी (कार्मिक-संकार्य) एमके बुन्देला व अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे.