बोकारो: माराफारी थाना क्षेत्र के ग्राम बहागढ़ (बांसगोड़ा) निवासी फुदन टुडु को पड़ोस के कृष्णा विरूवा ने तलवार से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. घायल ने स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया कि मंगलवार के रात साढ़े 11 बजे वह अपने आवास के बाहर बैठा हुआ था.
इसी दौरान कृष्णा अपने हाथ मे तलवार लेकर आया और जान से मार देने की धमकी देकर तलवार चला दिया. उसने दोनों हाथ से तलवार का वार रोका. इससे दोनों हाथ लहूलुहान हो गया. जान बचाने के लिए वह भागा तो कृष्णा भी तलवार लेकर उसके पीछे दौड़ा.
गांव के मुखिया गाने मुमरू के घर में घुस कर उसने जान बचायी. इधर, घटना को लेकर दूसरे दिन गांव में पंचायत हुई, लेकिन कृष्णा ने पंचायत की बात नहीं मानी. इसके बाद पंचों ने उसे पकड़ कर तलवार के साथ माराफारी थाना के हवाले कर दिया. पुलिस ने इस संबंध में जानलेवा हमला का मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया.