बोकारो: एक मई को विभिन्न संगठनों ने अपने समेत विभिन्न जगहों पर मजदूर दिवस मनाया गया. इस दौरान प्रभात फेरी व रैली निकाली गयी. झडोत्तोलन व पैदल मार्च भी किये गये. वक्ताओं ने कहा : मजदूरों का आज भी शोषण हो रहा है.
इसके खिलाफ आवाज बुलंद करनी होगी. बोकारो इस्पात सेंट्रल वर्कर्स यूनियन व सेंटर ऑफ स्टील वर्कर्स के संयुक्त तत्वावधान में बीएसएल सीइजेड गेट के समीप मजदूर दिवस मनाया गया. अध्यक्षता आरएस शर्मा ने की.
मौके पर देवदीप सिंह दीवाकर, मोहन चौधरी, जेएन सिंह, रंगीला बैठा, आरए भगत, डीपी चौरसिया, हीरा लाल, सुभाष, मोहन प्रसाद, बनारसी मांझी, रामस्वरूप पासवान, लोकनाथ सिंह, केडी पंडित, एससीपी शर्मा, देव लोचन राम आदि ने शहीद बेदी पर पुष्पांजलि की. शाम को शिक्षा आमसभा किया गया. इसमें पूंजीपतियों के हितों की रक्षा के लिए मजदूरों के शोषण की चर्चा की गयी.