बोकारो: हरला थाना क्षेत्र के महेशपुर निवासी एक 17 वर्षीया युवती के आवेदन पर स्थानीय थाना में अपहरण व यौन शोषण का मामला दर्ज किया गया है. चास के भवानीपुर निवासी ताजुद्दीन अंसारी (बीएसएल कर्मी) को मामले में अभियुक्त बनाया गया है. युवती ने बताया है कि ताजुद्दीन अंसारी से उसकी जान-पहचान थी.
वह सेक्टर 12 के उकरीद बस्ती स्थित अपने मामा के घर पर रहता है. कहा : ताजुद्दीन ने उसे एक मोबाइल फोन दिया था और हमेशा शादी करने की बात कहता था. 21 दिसंबर की सुबह अभियुक्त ने युवती को कॉल करके शाम छह बजे घर के पीछे आने को कहा.
इसके बाद वह उसे झांसा देकर बाइक पर बैठा कर आगरडीह स्थित एक विद्यालय में ले गया. रात भर उसने युवती को साथ रखा और इस दौरान उसका यौन शोषण भी किया. अगली सुबह चार बजे युवक ने युवती को भर्रा बस्ती में ले जाकर छोड़ दिया और फिर कभी फोन न करने की धमकी दी. इसके बाद युवती ने घटना की प्राथमिकी स्थानीय थाना में दर्ज करायी. पुलिस ने इस मामले में युवती का बयान अदालत में दर्ज कराया है.