10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठंड के बावजूद वज्रगृह में डटे हैं अभिकर्ता

18 बोक 34, 35 – मतगणना स्थल पर विभिन्न पार्टी के अभिकर्ता संवाददाता, बोकारोविधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला बाजार समिति स्थित वज्रगृह में सील हो चुका है. परिसर की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया है. जवान 24 घंटे नजर रख रहे हैं. वहीं […]

18 बोक 34, 35 – मतगणना स्थल पर विभिन्न पार्टी के अभिकर्ता संवाददाता, बोकारोविधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला बाजार समिति स्थित वज्रगृह में सील हो चुका है. परिसर की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया है. जवान 24 घंटे नजर रख रहे हैं. वहीं दूसरी ओर प्रमुख प्रत्याशियों के अभिकर्ता भी कड़ाके की ठंड के बावजूद बारी-बारी से वज्रगृह पर नजर रखे हुए हैं. अभिकर्ता वज्रगृह के बाहर में ही तोशक, चादर व कंबल लगाकर विराजमान हो गये हैं. स्थानीय कृषि उत्पादन बाजार समिति स्थित वज्रगृह की सुरक्षा तीन स्तर पर हो रही है. जिला बल के जवान बाहरी घेरे में तैनात है, तो दूसरी ओर के अर्द्धसैनिक बल के जवान परिसर के भीतरी और वज्रगृह की सुरक्षा की जिम्मेवारी निभा रहे हैं. वज्रगृह की सुरक्षा को लेकर अर्द्धसैनिक व जिला बल की कंपनी को तैनात किया गया है. परिसर में ही एक अग्निशमन वाहन भी आपात स्थिति के लिए तैयार हालत में रखा गया है. वहीं डीसी समेत अन्य वरीय पुलिस पदाधिकारी भी गाहे – बगाहे परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर औचक निरीक्षण करते रहते हैं. इधर प्रमुख प्रत्याशियों में बोकारो विधानसभा क्षेत्र के निर्धारित कक्ष के बाहर मुख्य रूप से भाजपा, कांग्रेस, झामुमो व निर्दलीय के अभिकर्ता नजर रख रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें