बोकारो : आम लोग समझते हैं कि एंटी बायोटिक दवा का कोई खास नुकसान नहीं है. इसलिए सर्दी-जुकाम या मामूली दर्द होने पर भी एंटी बायोटिक दवा ले लेते हैं. लेकिन ऐसा करना जानलेवा हो सकता है.
‘प्रभात खबर’ से बातचीत में पूर्व सिविल सजर्न डॉ मिथिलेश कुमार ने कहा कि एम्स के विशेषज्ञों द्वारा किये गये अध्ययन से पता चला है कि अलग-अलग बीमारियों के लिए एंटी बायोटिक दवाई लेने वाले 15 फीसदी मरीजों को डायरिया हो गया. यह डायरिया एंटी बायोटिक से जुड़े डायरिया के रूप में जाना जाता है.
यह एक खास जीवाणु क्लोसीटिड्रयम डिफीसाइल के कारण होता है. मरीज को सही जांच के बाद व जरूरी होने पर ही एंटी बायोटिक दवा देनी चाहिए. धड़ल्ले से एंटीबायोटिक लेना जानलेवा साबित हो सकता है.
– रंजीत कुमार –