बोकारो. चास थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से पांच बाइक चोरी हो गयी. खोजबीन करने के बाद घटना की सूचना बाइक मालिकों ने देर से स्थानीय थाना को दी है. चास के बाबा नगर निवासी श्रीकांत प्रसाद की हीरो होंडा बाइक (जेएच09पी-4307) उनके आवास के पास से शाम को चोरी हो गयी. चास के साईं मंडप निवासी कांता प्रसाद की हीरो होंडा बाइक (जेएच09क्यू-7833) उनके आवास के पास से चोरी हो गयी. चास के तारा नगर निवासी उमेश विश्वकर्मा की बाइक (जेएच09एस-4772) भी उनके आवास के पास से चोरी हो गयी. स्वर्णकार मुहल्ला, मछली पट्टी निवासी सुअंत चौधरी की बाइक (जेएच09एस-6495) प्रभात होटल के पास से चोरी हो गयी. चास पुलिस ने बाइक चोरी के उक्त चार मामलों की एक ही प्राथमिकी दर्ज की है. चोरी की उक्त चारों घटनाओं की प्राथमिकी बाबा नगर निवासी श्रीकांत प्रसाद के आवेदन पर दर्ज की गयी है. चास के जोड़ा मंदिर निवासी सन्नी कुमार व डीएसपी कॉलोनी निवासी विकास रवानी को अभियुक्त बनाया गया है. बताया गया है कि बाइक चोरी होने के बाद जब वाहन मालिकों ने खोजबीन की, तो पता चला कि सन्नी कुमार ने सभी बाइक चोरी की है. बाइक चोरी करने के बाद सन्नी ने अपने सहयोगी विकास रवानी की मदद से धनबाद में बेच दी. चोरी की पांचवीं घटना में मुस्कान स्कूल चास के निदेशक साजन कुमार की हीरो होंडा बाइक (जेएच09एन-7489) चोरी हो गयी. साजन कुमार बाइक से जोड़ा मंदिर गये थे. इस दौरान उन्होंने बाइक को लॉक कर मंदिर के पास खड़ा किया था. कुछ देर के बाद जब वह लौटे तो बाइक चोरी हो चुकी थी.
BREAKING NEWS
चास : अलग-अलग स्थानों से पांच बाइक चोरी
बोकारो. चास थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से पांच बाइक चोरी हो गयी. खोजबीन करने के बाद घटना की सूचना बाइक मालिकों ने देर से स्थानीय थाना को दी है. चास के बाबा नगर निवासी श्रीकांत प्रसाद की हीरो होंडा बाइक (जेएच09पी-4307) उनके आवास के पास से शाम को चोरी हो गयी. चास के साईं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement