सीबीएसइ 12 वीं बोर्ड 2015. सैंपल पेपर से हुआ खुलासा15 बोक 32वरीय संवाददाता, बोकारोसीबीएसइ 12 वीं बोर्ड में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स अलर्ट! सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसइ) ने वर्ष 2015 में आयोजित होने वाली परीक्षा के पैटर्न में बदलाव किया है. सीबीएसइ की ओर से जारी सैंपल पेपर बदले हुए पैटर्न पर ही जारी किया गया है. अंगरेजी व विज्ञान के प्रश्नों का पैटर्न बदला गया है. सीबीएसइ की ओर से अंगरेजी में रीडिंग, रािइटंग व लिटरेचर से कुल 100 अंकों के सवाल पूछे जाते हैं. पूर्व में सीबीएसइ द्वारा रीडिंग सेक्शन से 20 अंकों के सवाल पूछे जाते थे, लेकिन अब 30 अंकों के सवाल पूछे जायेंगे. रािइटंग सेक्शन से अब 35 के बदले मात्र 30 अंकों के सवाल ही आयेंगे. लिटरेचर से 45 की जगह मात्र 40 अंकों के सवाल आयेंगे. 15 बोक 31 – भूपेश कुमाररसायन की परीक्षा के पैटर्न में भी बदलाव करने का निर्णय लिया गया है. रसायन की परीक्षा में अब वैल्यू बेस्ड सवाल पूछे जायेंगे. पूर्व में रसायन की परीक्षा में कुल 29 सवाल पूछे जाते थे. लेकिन अब मात्र 26 सवाल ही पूछे जायेंगे. प्रश्नों की संख्या कम करने से बच्चों को राहत मिलेगी. भूपेश कुमार, वरीय शिक्षक रसायनशास्त्र, जीजीपीएस बोकारोकोट15 बोक 30 – करुणा प्रसादसीबीएसइ के नये पैटर्न से बच्चों को अधिक अंक लाने में मदद मिलेगी. पूर्व में सीबीएसइ की परीक्षा में राइटिंग व लिटरेचर पर विशेष जोर था. लेकिन, उसमें बदलाव करते हुए रीडिंग को भी उसके समकक्ष कर दिया गया है. बोर्ड द्वारा पैटर्न में बदलाव से अंगरेजी में भी अब गणित की तरह अंक मिलेंगे. करुणा प्रसाद, वरीय शिक्षक अंगरेजी, दी पेंटीकॉस्टल असेंबली स्कूल
BREAKING NEWS
अंगरेजी व विज्ञान के प्रश्नों का पैटर्न बदला
सीबीएसइ 12 वीं बोर्ड 2015. सैंपल पेपर से हुआ खुलासा15 बोक 32वरीय संवाददाता, बोकारोसीबीएसइ 12 वीं बोर्ड में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स अलर्ट! सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसइ) ने वर्ष 2015 में आयोजित होने वाली परीक्षा के पैटर्न में बदलाव किया है. सीबीएसइ की ओर से जारी सैंपल पेपर बदले हुए पैटर्न पर ही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement