बोकारो: बीएसएल तथा क्वालिटी सर्किल फोरम ऑफ इंडिया (क्यूसीएफआइ) हैदराबाद के संयुक्त तत्वावधान में मानव संसाधन विकास केंद्र में क्वालिटी सर्किल व 5 एस प्रणाली विषय पर एक कार्यशाला हुई. तीन दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन अधिशासी निदेशक (संकार्य) आरके राठी ने गुरुवार को किया.
क्यूसीएफआइ के अधिशासी निदेशक डीके श्रीवास्तव विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे. महाप्रबंधक (बीइ) शंकर चौधुरी ने स्वागत किया. श्री राठी ने वर्तमान औद्योगिक परिदृश्य के आलोक में कार्यशाला की महत्ता पर प्रकाश डाला़ उन्होंने उपस्थित वरीय अधिकारियों को क्वालिटी सर्किल व 5 एस के सिद्घांतों के व्यावहारिक उपयोग द्वारा कार्यप्रणालियों में बेहतरी लाने का आह्वान किया. श्री श्रीवास्तव ने कार्यशाला की रूप-रेखा पर जानकारी दी.
उद्घाटन सत्र का संचालन कनीय प्रबंधक डी चक्रवर्ती ने किया. उपमहाप्रबंधक (बीइ) आर शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन किया.