11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विरोधी बौखला गये हैं : पीएन सिंह

07 बोक 47 – च्ंादनकियारी. झारखंड में भाजपा की मजबूत स्थिति को देखकर प्रदेश के सीएम समेत अन्य विरोधी दल बौखला गये हैं. इस कारण सीएम हेमंत सोरेन भाजपा के खिलाफ अनरगल बयान दे रहे है़ं यह बातें चंदनकियारी चौक स्थित भाजपा कार्यालय में स्थानीय सांसद पीएन सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान कही. उन्होंने […]

07 बोक 47 – च्ंादनकियारी. झारखंड में भाजपा की मजबूत स्थिति को देखकर प्रदेश के सीएम समेत अन्य विरोधी दल बौखला गये हैं. इस कारण सीएम हेमंत सोरेन भाजपा के खिलाफ अनरगल बयान दे रहे है़ं यह बातें चंदनकियारी चौक स्थित भाजपा कार्यालय में स्थानीय सांसद पीएन सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान कही. उन्होंने कहा : प्रदेश में प्रधानमंत्री की लहर चल रही है. यहां भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने के लिए राज्य की जनता आतुर है़ भाजपा ने देश को मां-बेटे की सरकार से मुक्ति दी है, उसी तरह झारखंड के लोगों को यहां के बाप-बेटे की सरकार से मुक्ति देगी. इससे पूर्व सांसद श्री सिंह ने चंदनकियारी के मानपुर, भोजुडीह, नरकेरा, भोस्की, पोलकिरी, सिमुलिया, माढ़रा आदि गांवों का दौरा कर भाजपा-आजसू गंठबंधन प्रत्याशी उमाकांत के पक्ष में वोट करने की अपील की. मौके पर जिप अध्यक्ष मिहिर कुमार सिंह, जिला महामंत्री राकेश सिंह, लोकेश साहनी, सागर लाल माहथा, नारायण साव, रासराज महतो, श्यामपद माहथा, निमाई लाल माहथा, विनोद माहथा, नरेश भगत, शक्ति सिंह चौधरी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें