डॉन और अग्निपथ के बाद अभिनेता अमिताभ बच्चन की और दो फिल्मों के रिमेक को बनाने की तैयारी चल रही है. शाहरूख खान और रितिक रोशन ने अमिताभ की रिमेक फिल्मों में काम किया है. अब ‘आखिरी रास्ता’ और ‘अंधा कानून’ के रिमेक को देखने की बारी है.
अब पेन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सीएमडी ने ‘आखिरी रास्ता’ और ‘अंधा कानून’ के राइट भी खरीद लिये हैं. इस बारे में सीएमडी ने बताया कि इनमें से एक फिल्म पर हम जल्द ही काम शुरू करने वाले हैं, जबकि दूसरी पर अगले साल काम शुरू होगा. 1983 में आयी फिल्म ‘अंधा कानून’ से ही दक्षिण भारत के सुपर स्टार रजनीकांत ने हिंदी फिल्मों में डेब्यू किया था.
‘आखिरी रास्ता’ में अमिताभ ने डबल रोल निभाये थे. इसके अलावा बॉलीवुड में अमिताभ की कमबैक मूवी कही जाने वाली ‘जंजीर’ की भी रीमेक बन रही है. इसमें तेलूगू फिल्मों के सुपरस्टार राम चरण तेजा मुख्य भूमिका निभा रहे हैं.