सड़क दुर्घटना में एक की मौत, दो जख्मी
बोकारो : चास मु. थाना क्षेत्र के तियाड़ा गांव के पास मुख्य सड़क पर हुई सड़क दुर्घटना में स्कूटर सवार नेपाल प्रमाणिक (26 वर्ष) की मौत हो गयी. मृतक चंदनकियारी के ग्राम बगुला का रहने वाला है. सड़क दुर्घटना में स्कूटर पर सवार दो अन्य लोग भी जख्मी हुए है.
घायलों को बोकारो जेनरल अस्पताल व चास के शिव शक्ति अस्पताल मे भरती कराया गया है. पुलिस ने इस मामले में ट्रक संख्या (बीआर01जी-3755) को जब्त कर लिया है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मृतक के आश्रित को मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. स्थानीय चास मु. थानेदार नूनूदेव राय ने स्थानीय लोगों से बातचीत कर उन्हें समझा-बुझा कर सड़क जाम समाप्त कराया.