बोकारो: बोकारो कला संगम की ओर से डांस प्रतियोगिता होगी. इसमें स्थानीय बच्चे अपना हुनर दिखायेंगे. प्रतियोगिता तीन चरण में होगी. पहले चरण की चयन प्रक्रिया 29 व 30 जून को सुबह 10 बजे से बोकारो संगीत कला अकादमी भवन में होगी.
कार्यक्रम के सभी चरण में फिल्म व महुआ टीवी के नृत्य निर्देशक मास्टर रितुराज निर्णायक दल में शामिल होंगे. यह जानकारी बोकारो कला संगम के सचिव प्रसेनजीत शर्मा ने गुरुवार को दी. श्री शर्मा ने बताया कि फाइनल के लिए चयनित प्रतिभागियों के लिए ग्रांड फिनाले कला केंद्र सेक्टर दो में होगा.
बोकारो कला संगम का उद्देश्य है कि नृत्य के क्षेत्र में प्रतिभाशाली कलाकारों को उचित मंच प्रदान करना. इसमें संगम 1991 से जुटा हुआ है. पहले राउंड का चयन प्रक्रिया 29 व 30 जून व एक जुलाई को तथा दूसरे राउंड के चयन की प्रक्रिया 20 व 21 जुलाई को होगी. मौके पर मास्टर रितु राज, प्रसेनजीत शर्मा, कस्तूरी सिन्हा आदि मौजूद थे.