बोकारो : इलेक्ट्रोस्टील संयंत्र में आने वाले आयरनओर को गायब करने के मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर 13 ट्रक चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. घटना की प्राथमिकी इलेक्ट्रोस्टील के सुरक्षा अधिकारी विकास ने दर्ज करायी है. 13 ट्रक के चालकों को अभियुक्त बनाया गया है.
सभी ट्रक को जब्त कर स्थानीय सियालजोरी थाना परिसर में रखा गया है. विकास कुमार ने बताया : इलेक्ट्रोस्टील कारखाना को आदित्यपुर स्थित कांड्रा से कच्चा माल (आयरन ओर) की आपूर्ति होती है. 10 चक्का ट्रक से आयरनओर संयंत्र लाया जाता है.
संयंत्र प्रबंधन को सूचना मिली थी कि ट्रक चालक व मालिक साठ-गांठ कर संयंत्र को आपूर्ति होने वाली आयरनओर को रास्ते में बेच देते हैं. इसके बाद आयरनओर में पानी मिला कर संयंत्र में उसका कांटा कराया जाता है. इस सूचना पर रविवार की रात संयंत्र के सुरक्षा अधिकारी विकास कुमार ने संयंत्र के अंदर जांच अभियान चलाया.
इस दौरान दस चक्का ट्रक 11, बारह चक्का ट्रक एक व चौदह चक्का ट्रक एक पर आयरनओर निर्धारित मात्रा से कम पाया गया. ट्रक से पानी कम होने के बाद प्रबंधन ने कांटा कराया. सभी ट्रक पर 500 किलो से लेकर एक टन तक आयरन ओर कम था. ट्रक चालक को पकड़ कर स्थानीय थाना के हवाले कर दिया गया.
पुलिस ने मामला दर्ज कर सभी 13 चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जेल जाने वाले ट्रक चालकों में बुद्धेश्वर महतो, राजीव कुमार चौधरी, कंचन महतो, पवन कुमार महतो, सुदर्शन महतो, किनीवास महतो, वासीद अंसारी, राजेश यादव, श्रीकांत महतो, विपिन सिंह, रमेश कुमार, राज कुमार सिंह व सुभाष महतो शामिल हैं.