पोर्न स्टार से बॉलीवुड स्टार बनी सनी लियोन का जादू बॉलीवुड में सिर चढ. कर बोल रहा है. बीवी को बॉलीवुड में मिल रहे खासे महत्व को देखते हुए पति डेनियल वेबर से भी नहीं रहा गया.
डेनियल ने बॉलीबुड में काम करने की इच्छा जतायी. खबर है कि उनकी यह ख्वाहिश पूरी हो गयी है. सूत्रों ने बताया कि कैजाद गुस्तान के निर्देशन में बनने वाली फिल्म में दोनों साथ-साथ नजर आयेंगे. इस फिल्म की शूटिंग गोवा में चल रही है. सनी लियोन का आइटम सॉन्ग ‘लैला तेरी ले लेगी’ जैसे ही रिलीज हुआ, पूरी तरह से लोगों के दिलों पर छा गया. अपने पहले ही आइटम नंबर से वह सबके दिलों पर राज करती नजर आ रही हैं.