21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवा अपनी ऊर्जा का सही उपयोग करें : स्वामी अमृतलोकान

19 बोक 25 – उद्घाटन करते अतिथि19 बोक 26, 27 – उपस्थित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक व विद्यार्थी- श्री रामकृष्ण विवेकानंद संघ का स्थापना दिवस मनासंवाददाता, बोकारोसेक्टर वन बी स्थित श्री रामकृष्ण विवेकानंद संघ आश्रम परिसर में बुधवार को स्थापना दिवस मनाया गया. मौके पर युवा छात्र समावेश का आयोजन किया गया. उद्घाटन रांची श्री […]

19 बोक 25 – उद्घाटन करते अतिथि19 बोक 26, 27 – उपस्थित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक व विद्यार्थी- श्री रामकृष्ण विवेकानंद संघ का स्थापना दिवस मनासंवाददाता, बोकारोसेक्टर वन बी स्थित श्री रामकृष्ण विवेकानंद संघ आश्रम परिसर में बुधवार को स्थापना दिवस मनाया गया. मौके पर युवा छात्र समावेश का आयोजन किया गया. उद्घाटन रांची श्री रामकृष्ण मिशन आश्रम के वरिष्ठ संन्यासी स्वामी अमृत लोकानजी महाराज व तुपुदाना टीबी सेनोटेरियम आश्रम के सचिव स्वामी बुद्धदेका नंदजी महाराज ने संयुक्त रूप से किया. इसमें चिन्मय विद्यालय, बोकारो पब्लिक स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर, जैन पब्लिक स्कूल सहित अन्य विद्यालय के छात्र व छात्राएं मौजूद थे. संचालन समीर पैतंडी ने किया. आश्रम में स्वामी अमृतलोकान व स्वामी बुद्धदेकानंद ने विस्तार पूर्वक स्वामी विवंकानंद के जीवन पर प्रकाश डाला. कहा : छात्र व युवा अपनी ऊर्जा का सही उपयोग करें तो देश उन्नति करेगा. समाज तरक्की करेगा. शाम के समय संगीत का भी कार्यक्रम हुआ. निवेदिता हलधर, कावेरी गुहा, तुहीन पुतातुंडा ने भजन प्रस्तुत किया. आरती व पूजा के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया. मौके पर डॉ जॉन ल्यू, एसके राय, एसएन मोदक, बंकिम दत्ता, कुमारी नूतन झा, सोना सेन, देविका घोषाल, एलके दीवान आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें