अपनी दिलकश अदाओं से अपने दीवानों को घायल करने वाली दीपिका पादुकोण साल 2012 की मोस्ट डिजायरेबल वूमेन बन गई हैं. इस पर दीपिका ने कहा कि मेरा मानना है कि मेरी डिजायरेबलिटी मेरे काम को लेकर हुई है.
मैं इस बात से बेहद खुश हूं कि लोगों ने मुझे पसंद किया. हालांकि मेरा कोई फिल्मी बैकग्राउंड नहीं हैं तब भी मुझे इतना प्यार मिला यह जानकर मुझे बहुत खुशी है.
आगे दीपिका बताती हैं अगर मैं अपने को-स्टार की बात करूं तो मेरे लिए मोस्ट डिजायरेबल मैन शाहरुख खान है. जब मैंने अपना करियर फिल्म ओम शांति ओम से शुरू किया था, तब शाहरुख से मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला. अब मैं शाहरुख के साथ फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस में काम कर रही हूं. शाहरुख बहुत अच्छे इंसान हैं. एक दोस्त के तौर पर मैं उन्हें रोज फोन करके बात भी करती हूं.