प्रसिद्ध मुसलिम विद्वान और सुधारक सर सैयद अहमद खान पर पहली बार फीचर फिल्म का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें उनके पूरे जीवन का चित्रण किया जायेगा.
‘सर सैयद : द मसीहा ऑफ एजुकेशन’ नामक इस फिल्म का निर्माण ‘विजुअल कांसेप्ट’ नामक प्रोडक्शन हाउस और अमेरिका स्थित संगठन ‘सर सैयद हेरीटेज फाउंडेशन’ की ओर से संयुक्त रूप से किया जा रहा है. सर सैयद के जीवन पर पहले कई वृत्तचित्र बनाये गये हैं, लेकिन पहली बार उन पर फीचर फिल्म का निर्माण होगा.
इसका शुरुआती प्रोमो आगामी 29 जून को अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में दिखाया जायेगा, जिसमें एएमयू के कुलपति जमीरुद्दीन शाह तथा अमेरिका एवं यूरोप में रहने वाले एएमयू के कई पूर्व छात्र उपस्थित रहेंगे.