बोकारो: बहुत ही कम समय में सेक्टर-6 स्थित क्रिसेंट पब्लिक स्कूल बोकारो में शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक व खेलकूद गतिविधियों में अपनी एक अलग पहचान बना ली है. स्कूल का एकमात्र उद्देश्य है विद्यार्थियों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करना. स्कूल में लाइब्रेरी, लेबोरेटरी व ट्रांसपोर्ट की बेहतर सुविधा उपलब्ध है. यही कारण है कि स्कूल के विद्यार्थी शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक व खेलकूद के क्षेत्र में सफलता का कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं.
1998 में शुरू हुआ था स्कूल : बोकारो स्टील प्लांट की ओर से सेक्टर-6 में आवंटित भूमि पर 1998 में क्रिसेंट पब्लिक स्कूल शुरू हुआ. यहां क्लास नर्सरी से 12वीं तक की पढ़ाई होती है. स्कूल सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन-नयी दिल्ली से संबंद्ध है. स्कूल तीन सेक्शन जूनियर, मिडिल व सीनियर में बंटा हुआ है. इससे पहले क्रिसेंट पब्लिक स्कूल-चास अगस्त 1989 में तेलीडीह मोड़, बाइ पास रोड चास में शुरू हुआ था.
क्लास टॉपर को स्कॉलरशिप : स्कूल प्रबंधन की ओर से क्लास टॉपर (क्लास केजी से 9वीं तक) को स्कॉलरशिप दी जाती है. इसके तहत क्लास में फस्र्ट करने वाले को 1500 रुपया, सेकेंड को 1000 रुपया व थर्ड को 600 रुपया दिया जाता है. साथ ही मेरिट अवार्ड ट्रॉफी भी प्रदान की जाती है. इसके अलावा स्कूल के मेधावी छात्रों को स्कॉलर बैज, अटेंडेंट्स अवार्ड व सब्जेक्ट टॉपर्स अवार्ड भी दिया जाता है.